Indian leg-spinner Yuzvendra Chahal is giving his best for Royal Challengers Bangalore in the Indian Premier League 2021. Also, he is leading his best life on a personal note following his marriage to YouTube choregrapher and dancer Dhanashree Verma. The couple has been in the limelight since last year after getting engaged and married.
आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस वक्त आईपीएल 2021 में बिजी हैं. चहल की पत्नी धनश्री वर्मा बायो बबल में उनके साथ हैं. धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के स्टैंड्स में पोज देते हुए नजर आ रही है. धनश्री वर्मा ने पोल्का डॉट्स वाली व्हाइट शर्ट ड्रेस पहनी है. इसमें कमर तक शर्ट का और उसके नीचे फ्लेयर वाली ड्रेस का लुक है.
#YuzvendraChahal #DhanashreeVerma #IPL2021